Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बेटी की बारात आने से पहले पहुंच गई चोरों की मंडली, दो घरों में शादी की खुशियों को मातम में बदला

Theft occurred in two wedding houses in Rewa

Theft occurred in two wedding houses in Rewa

Theft occurred in two wedding houses in Rewa: रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अगडाल में बीती रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया. अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 40 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है. बतादें की दोनों ही घरों में शादी की तैयारी चल रही थी जिसके लिए गहने और नकदी घर में रखी हुई थी, जिसे चोरों ने साफ कर दिया.

घटना के संबंध में श्याम शरण तिवारी ने बताया कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे वह फसल की गहाई के बाद सो गए थे, उन्हें आज सुबह घर में चोरी होने की जानकारी हुई . उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में उनके बेटी की शादी होने वाली थी, जिसके लिए उन्होंने 7 लाख कैश और सोने चांदी के जेवरात बनवा कर रखे थे . अज्ञात चोरों ने पेटी और अलमारी को तोड़ते हुए नकदी सहित सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. चोर घर के पीछे से सेंध लगाकर घर के अंदर घुसे और चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.

वहीं चोरी की दूसरी वारदात पास ही रहने वाले लक्ष्मण तिवारी के यहां हुई. यहां भी अज्ञात चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंधमारी कर अंदर घुसे और करीब 25 लाख के सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. लक्ष्मण तिवारी के पुत्र रोहित तिवारी ने बताया कि उनकी बहन की शादी होनी थी. जिसके लिए 12 से 15 लाख रुपये के गहने बनवाकर रखे गए थे. साथ ही उनके घर के भी जेवरात रखे हुए थे, जिसे अज्ञात चोरों ने पार कर दिया.

Exit mobile version