Theft incident not revealed even after two months: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम बांस टोला में आशीष पटेल के घर में 7 फ़रवरी को चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित द्वारा वारदात की शिकायत एसपी ऑफिस, आईजी ऑफिस और पीएमओ ऑफिस तक की गई, लेकिन कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की गई. बताया गया है कि घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य प्रयागराज महाकुम्भ में स्नान करने के लिए गए हुए थे.
इसी दरमियानी रात में चोर छत के रास्ते अंदर दाखिल हुए और आलमारियों का कुंदा तोड़कर उसमें रखे सोने-चादी के जेवरात, कंगन, मंलगसूत्र, चैन, मनचली, कान की बाली, अंगूठी, हार, झुमका, पाँच जोडी लैकेट, सकरी, पायल सहित अन्य सामान सहित चोरी कर ले गयें। पीड़ित द्वारा थाने में इसकी शिकायत की गई, जिसमें रामकुशल पटेल, राजेश पटेल, शर्मिला पटेल, उर्मिला पटेल, दीपक पटेल और अनिकेत पटेल पर चोरी का आरोप लगाया. लेकिन पुलिस ने संदेहियों को पकड़ कर पूछताछ के बाद छोड़ दिया. वारदात के दो माह बाद भी पुलिस न तो आरोपियों को पकड़ पाई है और न ही चोरी हुआ सामान बरामद हुआ है .