रीवा शहर के अमहिया थाना क्षेत्र के कॉलेज चौराहे के समीप ज्ञात चोरों ने घमा चौकड़ी मचाते हुए तीन ऑनलाइन की दुकानों पर अपना निशाना बनाया। जिसमें से दो दुकानों में चोर वारदात को अंजाम देने में सफल रहे, जबकि एक दुकान का ताला तोड़ते ही दुकान संचालक पहुंच गए, जिसके बाद तीन की संख्या में मौजूद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से एक बाइक को जप्त करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी।
घटना के संबंध में राधा ऑनलाइन शॉप के संचालक सत्यम शुक्ला ने बताया कि करीब 11:30 बजे रात वह अपने घर पहुंचे तो मोबाइल में दुकान में लगे कैमरे को ऑन किया, इस दौरान दुकान के अंदर से आवाज आती सुनाई दी जिसके बाद उन्हें चोरी का संदेह हुआ और वह मौके पर पहुंच गए इस दौरान उन्हें तीन व्यक्ति भागते नजर आए। जबकि बगल की दुकान का एक्सपर्ट ऑनलाइन और अभय ऑनलाइन में चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया था।
सत्यम ने बताया कि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना अमहिया पुलिस को दी जहां से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका।