Site icon SHABD SANCHI

MP: पूर्व सीएम के विधायक बेटे के बंगले में चोरी

bhopal news

bhopal news

Theft in MLA Jaywardhan Singh’s bungalow: हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने कहा कि ये घटना दो पहले की है. जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी. फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी वहां पहुंची। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए. कुछ सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं.

Theft in MLA Jaywardhan Singh’s bungalow: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के चार इमली स्थित बंगले पर चोरी हो गई है. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है. बदमाश यहां से नकदी और जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए. बताया गया है कि पुलिस एक शख्स से पूछताछ कर रही है. इस मामले को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी की है.

हबीबगंज थाने के थाना प्रभारी अजय कुमार सोनी ने कहा कि ये घटना दो पहले की है. जानकारी मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी. फोरेंसिक साइंस लैब की टीम भी वहां पहुंची। टीम ने घटनास्थल से फिंगरप्रिंट लिए. कुछ सीसीटीवी फुटेज हमारे पास हैं. उनके आधार पर कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए हैं. उनकी पहचान की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अभी किसी को हिरासत में नहीं लिया है, लेकिन संदिग्धों से पूछताछ की जाएगी। यह चोरी पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के ऑफिस में हुई है, टीआई ने महज 12 हजार रुपए कैश चोरी जाने की पुष्टि की है. इसके आलावा और कोई सामान चोरी नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के बंगले पर चोरी की वारदात के बाद दिग्विजय सिंह ने सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘ जब थाने की पोस्टिंग की बोली लगती है तो यही होगा। जयवर्धन सिंह के शासकीय आवास पर चोरी हो गई है. क्या उम्मीद करें?

चोरी की इस घटना के बाद पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जिस क्षेत्र में चोरी हुई है, यहां पर मंत्रियों से लेकर कई बड़े अधिकारी रहते हैं और शहर के सबसे ज्यादा वीवीआईपी इलाकों में चार इमली क्षेत्र गिना जाता है.

Exit mobile version