Site icon SHABD SANCHI

रीवा में निर्माणाधीन मकान में चोरी, मोबाइल, दो लैपटॉप और कार ले उड़े बदमाश

Rewa

Rewa

Theft in a house under construction in Rewa: रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी में एक निर्माणाधीन मकान में चोरों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर से मोबाइल, दो लैपटॉप और बाहर खड़ी कार चुरा ली। पीड़ित रोशन लाल तिवारी के अनुसार, चोरों ने कार की चाबी भी घर से उठाई और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए।

पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि मकान में खिड़कियों की कमी का फायदा उठाकर चोर देर रात घर में घुसे और वारदात को अंजाम दिया। चोरी का सामान करीब एक लाख रुपये मूल्य का है। रोशन लाल ने बताया कि उनके बेटे को रात में नींद खुलने पर चोरी का पता चला। मोबाइल और लैपटॉप गायब थे, और बाहर का गेट बंद था। बाहर निकलने पर कार भी गायब मिली। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी की, जिसके बाद चोर कार को पुलिस लाइन चौराहे पर लावारिस हालत में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने कार बरामद कर ली है और मामले की जाँच कर रही है।

Exit mobile version