मैहर। मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात सामने आई है। यहां पीड़ित ने थाने में चोरी की रिर्पोट दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसके घर से चोर हेमा, मुन्नी, रानी, लक्ष्मी को चुर ले गए है। शिकायत के आधार पर पुलिस चोरी मामले में पता साजी कर रही है।
शादी समारोह में गया था परिवार
ताला पुलिस के अनुसार ललितपुर गांव निवासी कुंजीलाल यादव ने थाना में चोरी की शिकायत किया है। उसने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गया हुआ था। इसी बीच घर में घुसे चोर हेमा, मुन्नी, रानी, लक्ष्मी समेत 24 नग बकरियां चोरी करके ले गए है। पीडित का कहना है कि ये बकरिया उसके घर-परिवार की हिस्सा थी और वे सभी अपनी बकरियों को इसी नाम से पुकरते थें। बकरिया ही उसके जीविका की साधन थी। जिसे चोर चोरी करके ले गए।
पीड़ित का कहना था कि उसके बड़े भाई के बेटी की शादी थी और वे सभी शादी में समारोह में गए हुए थें, शायद यह जानकारी अज्ञात चोरों को थी। जिसके चलते वे बकरिया चोरी करके ले जाने में सफल रहे है। ताला थाना की पुलिस अब चोरी गई बकरियों की तलाश कर रही है।