मैहर। मध्यप्रदेश के मैहर जिला अंतर्गत अमरपाटन थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में चोरों ने एक ही रात में 5 मंदिरों को अपना निशाना बनाए है। अज्ञात चोरों ने मंदिरों का ताला तोड़कर भगवान की प्रतिमा के साथ ही पूजन सामग्री आदि चोरी करके ले जाने में सफल हो गए है। चोरी की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे एक जुट होकर इसकी सूचना पुलिस को दिए है। पुलिस चोरी मामले में जांच कार्रवाई करके संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
चुरा ले गए शिव मूर्ति
अमरपाटन थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में चोरों ने जिन मंदिरों को निशाना बनाया है उनमें से शिव मंदिर भी शामिल है। पुलिस के अनुसार चोरों ने शिवशंकर भगवान की मूर्ति, चांदी और पीतल से बने दीपक, कलश और अन्य पूजन सामग्री चोरी करके ले गए है। इसी तरह दूसरें मंदिरों से दानपात्र में रखे नकद रुपये और कीमती सजावटी सामान भी चोरी हुआ है।
पूजा करने पहुचे ग्रामीण हैरान
बताते है कि सुबह जब ग्रामीण पूजा के लिए पहुंचे तो मंदिरों के टूटे हुए ताले और बिखरी हुई सामग्री देख सब हैरान रह गए। मंदिर में चोरी की घटनाएं जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोष है। उनका कहना है कि यह चोरी आस्था एवं धार्मिक भावना पर हमला है। ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुचाए और मामले का खुलासा करें।