Site icon SHABD SANCHI

Vaibhav Suryavanshi : IPL इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी का होगा डेब्यू, RR ने दिया मौका

Vaibhav Suryavanshi : वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला है। लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में जब रियान पराग टॉस के लिए आए तो उन्होंने बताया कि वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट सब के तौर पर शामिल किया गया है। वैभव सूर्यवंशी की उम्र महज 14 साल है। ऐसे में अगर उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो वह इस लीग में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे।

वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल के 18वें सीजन के लिए हुए मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने 1.10 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था। वैभव ने बेहद कम उम्र में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से अलग पहचान बना ली है। हालांकि यह पहला मौका होगा जब वैभव बड़े मंच पर अपना जलवा दिखाएंगे। ऐसे में देखना होगा कि वैभव राजस्थान के लिए किस तरह का खेल दिखाते हैं।

वैभव बिहार क्रिकेट के लिए खेलते हैं। Vaibhav Suryavanshi

आपको बता दें कि वैभव सूर्यवंशी बिहार क्रिकेट के लिए खेलते हैं। बिहार क्रिकेट से खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में एंट्री पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मुकेश कुमार और आकाशदीप सिंह भी बिहार से हैं, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अलग-अलग राज्यों से खेलते हैं। ऐसे में बिहार राज्य के लिए भी ये बड़ी बात है। वैभव घरेलू क्रिकेट में अपने दमदार खेल की बदौलत आईपीए में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

राजस्थान की तरफ से खेलने से संजू बाहर

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ के खिलाफ इस मैच में कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं। संजू सैमसन भी चोट के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। यही वजह है कि उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के खिलाफ मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।

Read Also : Anurag Kashyap: फुले मूवी को लेकर बड़ा विवाद अनुराग कश्यप ने दी ब्राह्मणों को गाली फिर मांगी माफी

Exit mobile version