The young man injured in a road accident in Rewa remained lying on the roadside the whole night: रीवा जिले के सगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनकहरी के समीप सड़क हादसे में घायल युवक पूरी रात जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करता रहा। सोमवार सुबह स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम कटकी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा बीती रात करीब 10 बजे बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे युवक बाइक सहित सड़क से दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान सड़क किनारे पड़े घायल को किसी ने नहीं देखा। सुबह ग्रामीणों ने घायल व्यक्ति के सड़क किनारे पड़े होने की सूचना एंबुलेंस को दी। जिसने घायल को संजय गांधी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया। जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।