रीवा। सावन का महीन भगवन भोले नाथ का प्रिय मास माना गया है। तो सोमवार शिव के विशेष दिन बताया जाता है। 11 जुलाई से सावन का महीन शुरू हो गया है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। ऐसे में रीवा के शिवालयों में भी शिव भक्त पूजा-अर्चना के लिए पहुचेगे। रीवा जिले के कई ऐसे प्रसिद्ध शिव मंदिर है जहा हजारों की सख्या में शिव भक्तो की भीड़ होगी।

महामृत्युंजय मंदिर
सावन के सोमवार को रीवा के महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से शिव भक्त पूजा-अर्चना करेगे। महामृत्युंजय का यह मंदिर रीवा के किले में स्थित है और यहां दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। रीवा का महामृत्युंजय मंदिर, रीवा किले के परिसर में स्थित एक प्रसिद्ध शिव मंदिर है। यह मंदिर अपने 1001 छिद्रों वाले शिवलिंग के लिए प्रसिद्ध है, जो दुनिया में अद्वितीय माना जाता है. मान्यता है कि यहां भगवान शिव के महामृत्युंजय रूप की पूजा होती है और यहां दर्शन करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता और बिगड़े काम भी बन जाते हैं.

मनकामेश्वर मंदिर
रीवा के मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। यह मंदिर शहर के बीचों-बीच कोठी कम्पाउड में स्थित है और यहां भी सावन सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसी मान्यता है कि यहां दर्शन करने से भक्तों के मन में जो इच्छाएं होती है वो पूरी होती है. यही वजह है की साल भर इस शिवालय में भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की कतार लगी रहती है. लेकिन सावन के माह में काफी दूर-दूर से लोग यहां भगवान शिव की पूजा करने के लिए पहुंचते हैं.

देवतालाब शिव मंदिर
देवतालाब मे एक ही पत्थर मे बना हुआ विशाल मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण रातो-रात हुआ और इसे स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया था। ऐसा माना जाता कि देवतालाब के दर्शन से चारोधाम की यात्रा पूरी होती है। मंदिर से भक्तो की आस्था जुडी हुई और इसी आस्था से हजारो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है।

बिंरसिंहपुर शिव मंदिर
भगवान शिव मंदिर भी इस क्षेत्र में एक प्रसिद्ध और पुराना मंदिर है। यह सतना से लगभग 35 किमी उत्तर में स्थित है। शिव मंदिरों की मूर्ति बहुत सुंदर है द्यलोग इस मंदिर में महान विश्वास के साथ आते हैं।
सावन सोमवार का महत्व
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और सोमवार का दिन भगवान शिव का प्रिय दिन माना जाता है। सावन सोमवार का व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सावन सोमवार को भगवान शिव को जल चढ़ाने और बेल पत्र, धतूरा आदि अर्पित करने का विशेष महत्व है।
जाने कब-कब पड़ रहे सावन सोमवार
भगवान शिव का अति प्रिय दिन सावन सोमवार इस वर्ष 14 जुलाई को पहला सोमवार पड़ रहा है, जबकि दूसरा सावन सोमवार 21 जुलाई एवं तीसरा सावन सोमवार 28 जुलाई एवं चौथा सावन सोमवार 4 अगस्त को पड़ रहा है। इस दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ होगी।