Site icon SHABD SANCHI

MP: खजराना गणेश जी को भेंट की जाएगी विश्व की सबसे बड़ी राखी

khajrana mandir

khajrana mandir

World’s Largest Rakhi: राखी बनाने का काम विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति द्वारा किया जा रहा है. समिति ने 7वीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया है. सबसे पहले 7×7 वर्ग फ़ीट की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित की थी. फिर प्रत्येक वर्ष इसका आकार एक-एक वर्ग फ़ीट बढ़ाया गया. पिछले वर्ष 12×12 वर्ग फ़ीट की राखी अर्पित की गई थी. वहीं इस वर्ष 13x 13 वर्गफीट की राखी भगवान गणेश को अर्पित की जाएगी।

World’s Largest Rakhi: इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश भगवान को इस बार बड़ी राखी अर्पित की जाएगी। राखी बनाने वाली समिति ने प्रत्येक वर्ष राखी का आकार एक फ़ीट बढ़ाती है. इस बार राखी का 169 वर्ग फ़ीट की साइज में बनाई जा रही है. उसकी डोर 101 मीटर लंबी होगी। 19 अगस्त को शुभ मुहूर्त पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अर्पित की जाएगी। ख़ास बात ये है कि समिति द्वारा वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने की तैयारी है. इसके लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड (World Book of Records) की टीम को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही राखी की डिजाइन भी टीम को भेजी गई है. जल्द ही इसे बनाने का काम शुरू होगा। समिति का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी राखी होगी।

राखी बनाने का काम विघ्नहर्ता गणेश भक्त समिति द्वारा किया जा रहा है. समिति ने 7वीं बार इस तरह की राखी का निर्माण किया है. सबसे पहले 7×7 वर्ग फ़ीट की राखी का निर्माण कर खजराना गणेश को अर्पित की थी. फिर प्रत्येक वर्ष इसका आकार एक-एक वर्ग फ़ीट बढ़ाया गया. पिछले वर्ष 12×12 वर्ग फ़ीट की राखी अर्पित की गई थी. वहीं इस वर्ष 13x 13 वर्गफीट की राखी भगवान गणेश को अर्पित की जाएगी। दुनिया की सबसे बड़ी राखी प्रमाणित करने के लिए वर्ल्ड बुक का रिकॉर्ड की टीम इसके सारे पैरामीटर देखेगी।

बताया गया है कि इस राखी को 15 कलाकारों द्वारा 10 दिन में तैयार किया जाएगा। इस बार भी समिति अपना रिकॉर्ड तोड़ेगी। वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड की ओर से कन्फर्मेशन भी आ गया है. यह विशाल राखी की रक्षा बंधन से जन्माष्टमी तक भक्तों के दर्शन के लिए खजराना गणेश मंदिर में ही रखी जाएगी।

Exit mobile version