इंदौर मे महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट का महाकुंभ, पहुचने लगी टीमें, जाने कब-कब होगे खेल

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर होलकर स्टेडियम में देश दुनिया भर के महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से सुस्ज्जित होने जा रहा है। इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। जानकारी के तहत रविवार से खिलाड़ियों की टीम भी इंदौर पहुचने लगेगी। डे-नाइड मैच होने के कारण स्टेडियम में रोशनी वाली लाइटों की व्यवस्था बनाई गई हैं। एमपीसीए की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा पुलिस विभाग ने भी स्टेडियम के बाहर व भीतर बल तैनात करने की तैयारी की है।

इंदौर में दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट

इंदौर का क्रिकेट स्टेडियम दूसरी बार महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट से सुस्ज्जित होने जा रहा है। इसके पहले वर्ष 1997 यहा मैच खेला गया था और अब दूसरी बार इंदौर में महिला वर्ल्ड कप के मैच होने जा रहे है। इंदौर में पांच मैच होंगे। पहला मैच 1 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड व साउथ अफ्रीका के बीच होगा। 19 अक्टूबर को भारतीय टीम इंग्लैड के साथ मैच खेलगी। इस मैच के लिए टिकट ज्यादा बुक हो रहे है। इसके अलावा 22 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व इंग्लैड के बीच मैच होगा। 25 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेले जाएंगे। ज्ञात हो कि महिला वर्ल्ड कप की शुरूआत गुवाहाटी से होने जा रही है। फायनल मैच 20 नवंबर को होगा।

ऑल लाइन बुक हो रहे टिकट

इंदौर में हो रहे क्रिकेट मैच के लिए टिकट ऑन लाइन बुक हो रहे है। मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने टिकट की कीमतों में भी कमी किए है। इस मैच के लिए 100, 200 व पांच सौ रुपये के टिकट होंगे। टिकट आईसीसी की वेबसाइट से बुक होंगे। ई टिकट दिखाकर भी स्टेडियम मेें एंट्री हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *