नदी के किनारे बैठी थी महिला, फिर ऐसे झपट्रटा मारकर खीच ले गया मगरमच्छ, किया गया रेस्क्यू

दमोह। अगर आप नदी के किनारे बैठे है तो तो जरा सावधान हो जाए, क्योकि जलीय जीव आप पर हमला भी कर सकता है। ऐसा ही एक मामला एमपी के दमोह जिले के नोहटा थाना अंतर्गत ग्राम कनियाघाट पटी से सामने आ रहा है। जानकारी के तहत शुक्रवार की सुबह व्यारमा नदी के किनारे पर बैठी महिला मालती बाई पत्नी मेघराज सिंह 40 वर्ष को अचानक से मगरमच्छ ने झपट्रटा मारकर नदी में खींच ले गया। जब तक लोग महिला को बचा पाते, तब तक महिला की मौत हो गई।

नहाने बैठी थी महिला

जानकारी के तहत सावन मास शुरू होने के कारण उक्त महिला व्यारमा नदी में नहाने के लिए गई थी। वह नदी के किनारे बैठी थी। इसी दौरान मगरमच्छ ने अचानक से उस पर हमला बोल दिया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों द्वारा उसे छुड़ाने का काफी प्रयास किया गया। जब वे सफल नही हुए तो प्रशासन को इसकी सूचना दिए। वन विभाग एवं एसडीआरएफ टीम ने महिला को मगरमच्छ से छुड़ाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और महिला को मगर मच्छ के जबड़े से छोड़ा कर बाहर निकला।

मौके पर पहुचे अधिकारी

महिला पर मगरमच्छ के हमले की जानकारी लगते ही कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, पुलिस अधीक्षक श्रुति कीर्ति सोमवंशी, वन मंडल अधिकारी ईश्वर जराडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं वन विभाग की टीम मौके पर पहुची तो वही काफी सख्या में ग्रामीण एकत्रित रहें। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *