MP News: मामला दतिया जिले के वारिया गांव का है जहां आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी से पति की हत्या करवा दी, ताकि वह प्रेमी से शादी कर सके. इतना ही नहीं आरोपी पत्नी पुलिस के सामने आरोप स्वीकार करते हुए कहा कि हत्या के बाद उसने प्रेमी को शाबाशी भी दी. पत्नी के बयान से पुलिस भी सन्न रह गई.
Datiya MP: कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. प्रेम के मोह में लोग कुछ भी कर जाते हैं. फिर चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े. ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सामने आया है. जहां एक पत्नी ने साजिश रचकर अपने ही पति की हत्या करवा दी. हत्या करने वाला व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि आरोपी पत्नी का प्रेमी निकला। आइए जानते हैं पुलिस के सामने दिए गए बयान पर क्या कहा…
आरोपी महिला ने कहा कि ‘मैं नहीं चाहती कि केशव (आरोपी महिला का पति) जिन्दा रहे, इसलिए क्राइम पेट्रोल देखकर मैंने उसकी हत्या की पूरी साजिश रची. मैंने हत्या की साजिश रचकर प्रेमी को गाइड किया कि हत्या कैसे करनी है. केशव की हत्या के बाद मैंने अपने प्रेमी को शाबाशी भी दी. पति कि हत्या के बाद मैं अपने प्रेमी से कोर्ट मैरिज करना चाह रही थी, लेकिन असफल रही’. महिला का बयान सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई.
यह पूरा मामला दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के वारिया गांव का है. वारिया गांव का केशव जाटव (46) खेती का काम करता था. उसके घर लगभग 5 साल पहले दतिया के बालाजी थाने क्षेत्र के धवाई गांव के कमलेश (36) का आना-जाना शुरू हुआ. बताया गया कि कमलेश मृतक का रिश्तेदार है. कुछ समय बाद कमलेश और मृतक केशव की पत्नी लक्ष्मी के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. दोनों ने एक-दूसरे से फोन पर बातचीत करनी शुरू कर दी. साथ चोरी-चोरी दोनों ने मिलना भी शुरू कर दिया। इसकी जानकारी केशव को नहीं थी.
लगभग तीन मांह पहले केशव को इसकी भनक लगी. उसने रिश्तेदार कमलेश को अपने घर आने-जाने के लिए मना कर दिया। लेकिन यह बात कमलेश और लक्ष्मी को इतनी बुरी लगी कि दोनों केशव से नाराज हो गए.
इसके बाद केशव ने पत्नी पर निगाह जमानी शुरू कर दी ताकि वह अपना घर बिखरने से बचा सके. लेकिन उसे क्या पता था कि उसका यह कदम उसकी जान ले लेगा। उसकी पत्नी ही उसकी हत्या कि साजिश रच रही थी. लगभग दो महीने पहले कमलेश और लक्ष्मी, केशव से छिप-छिपाकर मिले। इस मुलाकात में दोनों ने केशव की हत्या की साजिश रच डाली। लक्ष्मी ने कमलेश से कहा कि वह उसके बिना नहीं रह सकती है. यही बात कमलेश ने लक्ष्मी से कही.
इसके बाद लक्ष्मी ने कमलेश से कहा कि तुम केशव को रास्ते से हटा दो इसके बाद हम दोनों शादी कर लेंगे। कमलेश इस बात से तैयार हो गया. लगभग दो महीने तक लक्ष्मी उस पर दबाव बनाती रही. जिसके बाद कमलेश पूरी तरह से तैयार हो गया. इसके बाद कमलेश घटना की पूरी साजिश अपने मामा के बेटे रवि अहिरवार से बताई और उसे भी हत्या के लिए तैयार कर लिया।
शादी में दिया घटना को अंजाम
पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को केशव के साले की बेटी की शादी थी. जिसका निमंत्रण केशव और कमलेश दोनों को मिला था. कमलेश को केशव ही हत्या का यह सबसे सही मौका लगा. उसने केशव को शादी में अपने साथ चलने के लिए राजी किया। इधर रवि को पहले से तैयार कर भांडेर तिराहे पर बुला लिया था. तीनों एक ही बाइक से झांसी के कोटखेरा गांव के लिए रवाना हो गए.
शराब में मिलाया कीटनाशक
कोटखेरा गांव शादी में पहुंचने से लगभग 500 मीटर पहले कमलेश ने केशव से शराब पार्टी करने की बात कही. केशव शराब का शौक़ीन था. वह राजी हो गया. तीनों ने नहर के किनारे शराब पी. कुछ समय बाद केशव अचेत हो गया. तभी दोनों आरोपियों ने गमछे से उसका गाला घोंट दिया। शव को वहीं फेंक कर दोनों आरोपी शादी में शामिल होने चले गए. 12 जुलाई की सुबह पुलिस को केशव का शव मिला।
केशव के भाई को हुआ कमलेश पर शक
हत्या की जानकारी मिलने पर केशव का बड़ा भाई कालीचरण मौके पर पहुंचा। उसे लक्ष्मी और कमलेश के रिश्ते की आशंका पहले से थी. इसलिए उसने कमलेश पर हत्या का शक जताया। पुलिस ने कमलेश के फ़ोन की कॉल डिटेल्स खंगाली तो पूरा मामला सामने आ गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे
पुलिस ने जब कमलेश से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि शराब में कीटनाशक मिलाया था. इसके बाद जब वह अचेत हो गया तो गमछे से उसका गला घोंट दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केशव के प्राइवेट पार्ट और सिर में चोंट के निशान मिले। साथ ही जहर और गला दबाकर की हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या वाले दिन लक्ष्मी लगातार अपने प्रेमी से बात कर रही थी. हत्या के तुरंत बाद प्रेमी ने लक्ष्मी को फोन कर कहा कि मैंने उसको रास्ते से हटा दिया है. यह बात सुनकर लक्ष्मी खुश हो गई. उसने प्रेमी को शाबाशी दी. इसके बाद सबूत मिटाने के प्रयास भी किए. लेकिन दोनों को कामयाबी नहीं मिली।