The winning team of tourism quiz was sent to visit Orchha and Khajuraho: रीवा. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पर्यटन क्विज प्रतियोगिता की विजेता टीमों को भ्रमण के लिए हरीझंडी दिखाकर आयोजन के नोडल अधिकारी सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य वरुणेंद्र प्रताप सिंह ने रवाना किया।
शासकीय पीके कन्या सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य इस आयोजन के नोडल अधिकारी तथा दीप नारायण तिवारी क्विज मास्टर के रूप में नियुक्त किए गए थे। प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन शासकीय प्रवीण कुमारी सीएम राइज विद्यालय में तथा द्वितीय चरण का आयोजन मोहन सभागार में किया गया था। प्रथम चरण के लिए भ्रमण के लिए सेंट्रल एकेडमी, उत्कृष्ट विद्यालय मार्तंड क्रमांक एक तथा ज्ञानस्थली विद्यालय रीवा का चयन किया गया था। पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहनों से छात्रों का उक्त दल ओरछा तथा खजुराहो में तीन दिन तथा दो रात के लिए रवाना किया गया है। इस दौरान दीपनारायण तिवारी, आरएन तिवारी, रमाकांत सिंह परिहार मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में उपस्थित रहेंगे।