the wife strangled her husband to death In Rewa: रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी में पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक ग्राम हरदी निवासी मोहन साकेत की पत्नी लक्ष्मी साकेत ने बीती रात उसका गला घोटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही गुढ़ थाना प्रभारी शैल यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने पूछताछ के दौरान पति की हत्या किया जाना भी कबूल कर लिया है।
पत्नी ने पुलिस को बताया कि मोहन नशे का आदि था और अक्सर नशे की हालत में उसके साथ गाली गलौच और मारपीट करता था। इतना ही नहीं नशे की हालत में घर के सामान भी तोड़ता था। बीती रात इसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद गुस्से में आई पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल पत्नी को अभिरक्षा में ले रखा है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।