Site icon SHABD SANCHI

नए साल में बदल जाएगा SIM Card खरीदने का तरीका, जानिए क्या है नियम

sim card

sim card

सिम कार्ड खरीदने से पहले नए नियम के बारे में जान लें. यह नियम 1 जनवरी 2024 से लागू होने जा रहा है. इसकी जानकारी खुद डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकॉम ने दी है. ये नया फैसला साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए लिया गया है.

New Sim Card Rules: एक मोबाईल फोन में सिम कार्ड बहुत जरुरी होता है. 1 जनवरी 2024 से भारत में सिम कार्ड खरीदने के नियम में बदलाव होने जा रहे हैं. इन नियमों की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि यूजर्स को वर्चुअल KYC पूरी करानी होगी।

डिपार्टमेंट को टेलीकम्युनिकेशन ने दिसंबर में जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में बताया था कि पेपर बेस्ड KYC 1 जनवरी 2024 से बदलने जा रहा है. दरअसल इस नियम की मदद से सरकार की कोशिश साइबर फ्रॉड को रोकना है. सरकारी एजेंसी को उम्मीद है कि इससे फर्जी सिम कार्ड की खरीद फरोख्त पर लगाम लगेगी।

सेल ऑफ़ पॉइंट की जानकारी देनी होगी

New Sim Card Rules: 1 जनवरी से बदलने जा रहे नियम में सेलर को सेल ऑफ़ पॉइंट की भी जानकारी देनी होगी। ऐसे में अगर भविष्य में सिम कार्ड को लेकर कोई वारदात होती है, तो पॉइंट ऑफ़ सेल से मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है.

टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को 12 महीने का टाइम दिया जाएगा

New Sim Card Rules: नए नियम के तहत सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों के फ्रेंचाइजी, डिस्ट्रीब्यूटर और पॉइंट ऑफ़ सेल एजेंट्स आदि को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. बता दें कि इस रजिस्ट्रेशन के लिए टेलीकॉम डीलर्स और एजेंट्स को 12 महीने का टाइम दिया जाएगा।

बढ़ रहे साइबर फ्रॉड

New Sim Card Rules: भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. स्कैमर्स बड़ी ही चालाकी से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं , जिनमें कई लोगों के पास अनजान नंबर से कॉल और मैसेज आते हैं. इसके बाद पीड़ित के बैंक अकाउंट से कई हजार से लेकर करोड़ों रुपए तक उड़ा लिए जाते हैं.

Exit mobile version