The victim suffering from illness asked for help in the public hearing in Rewa: मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय रीवा में आयोजित जनसुनवाई में एडीएम सपना त्रिपाठी ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बाणसागर कॉलोनी के सोधियां ने बताया कि वह लकवा और पैरों की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने शासन से इलाज के लिए यथासंभव सहायता की मांग की। जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग की आईं, खास तौर पर पटवारी और आरआई से संबंधित शिकायतें ज्यादा थीं। गोविंदगढ़ के एक पीड़ित ने आरोप लगाया कि पटवारी ने घूस लेकर उनकी जमीन की पथरगड्डी गलत तरीके से दूसरे के नाम कर दी। एडीएम ने सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।