पटना। इन दिनों देश भर के लोगो की नजरे अब बिहार में टिक गई है, क्योकि आने वाली तरीेखे बिहार की न सिर्फ दिशा और और दशा तक करने वाली है बल्कि नई सरकार के गठन बिहार के मतदाता करने जा रहे है। चुनाव अब सबाब पर है और पहले चरण के मतदान के लिए प्रचारक पूरी जोर अजमाईस लगा रहे है। सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को साधने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
पीएम समेत स्टार प्रचारक कर रहे सभाएं
बिहार में सरकार बनाने के लिए राजनैतिक पाट्रियां अपने स्टार प्रचारकों को भी चुनाव मैदान में उतार रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव सहित सभी स्टार प्रचारक सभा करके बिहार की जनता से रूबरू हो रहे है।
121 सीटों पर मतदान 6 नवंबर को
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो रहा है। इसमें 121 सीटों पर मतदाता अपनी पंसद के उम्मीदवार को वोट डालेगे। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बिहार में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.5 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी और मतदाताओं को मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को करवाया जाएगा। इसके बाद 14 नवंबर को मतगणना होगी, यानि की बिहार में नई सरकार का गठन 14 नवंबर को तय हो जाएगा।
500 से अधिक कंपनिया तैनात
निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रहा है। सुरक्षा के लिए 500 से अधिक कंपनियों की केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। इनमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी की टीमें शामिल होंगी। 99 बीएसएफ कंपनियां पहले ही बिहार पहुंच चुकी हैं, जबकि बाकी बलों की तैनाती की प्रक्रिया जारी है।
