MP: वाह रे एमपी पुलिस! CCTV में कैद है चोर, फिर भी नहीं लिखी FIR

gwalior news

Gwalior News: मामला ग्वालियर के गिरवाई थाने का है जहां सांवरिया धाम में रहने वाले अनिल तोमर की मां की तबीयत खराब होने की वजह से 5 अप्रैल को वे अपने बड़े भाई विनोद को घर की जिम्मेदारी देकर उज्जैन चले गए थे. 18 अप्रैल को सूचना मिली कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और घर में रखे नगदी और जेवरात भी गायब हैं.

MP News: ग्वालियर से चोरी का एक मामला सामने आया है. जहां सूने घर को निशाना बनाकर चोरों ने लगभग 3 लाख से अधिक की नगदी और जेवरात उड़ा दिए. इस दौरान चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए. लेकिन अब फरियादी ने आरोप लगाया है कि पुलिस कह रही है कि इतनी बड़ी रकम चोरी होने की एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं फरियादी से शिकायत में चोरी की रकम कम करने की बात कही जा रही है. अब फरियादी ने एसपी ऑफिस पहुंचकर और पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की.

क्या है मामला?

ग्वालियर के गिरवाई थाना क्षेत्र के सांवरिया धाम में अनिल तोमर का मकान है. अनिल तोमर ने बताया कि 5 अप्रैल को उनकी मां की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वे अपने बड़े भाई विनोद को घर की जिम्मेदारी देकर उज्जैन चले गए थे. 18 अप्रैल को अनिल को सूचना मिली कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं और घर से नगदी और जेवरात भी गायब हैं.

घटना उस समय हुई जब विनोद भी किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने चले गए थे. फरियादी का कहना है कि उनके घर से लगभग 7 से 8 तोला सोना और 3 लाख से अधिक नगदी चोरी हुई है. यह नगदी उन्हें एक महीने पहले अपनी कार बेचने कर के मिली थी. घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी चोर कैद हुए जिसमें तीन चोर स्प्लेंडर बाइक से आए और वारदात को अंजाम देकर भागते नजर आ रहे हैं. लेकिन पीड़ित जब चोरी की शिकायत दर्ज कराने गिरवाई थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा इतनी बड़ी रकम की चोरी का मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया गया.

ऐसे में फरियादी एसपी ऑफिस पहुंचा और अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है. अधिकारियों ने उसकी शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई कर आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *