Site icon SHABD SANCHI

रीवा में एक माह पूर्व हुई चोरी का नहीं हुआ खुलासा, पीड़ित ने की उच्चस्तर पर शिकायत की तो, पुलिस ने …

Rewa

Rewa

The theft that happened a month ago in Rewa was not disclosed: रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र के ग्राम बांस मेंकरीब एक माह पूर्व हुई चोरी की घटना की वारदात के बाद पुलिस द्वारा खुलासा नहीं किया जा सका . वहीं पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन में किए जाने के बाद अब पुलिस अधिकारी खुद पीड़ित से ही गलत तरीके से बात करते नजर आ रहे हैं।

इस पूरे घटना को लेकर पीड़ित आशीष पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दिल्ली में रहते हैं जबकि उनके परिवार के लोग बांस गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया कि घटना दिवस को घर के सभी लोग कुंभ मेले में गंगा स्नान करने चले गए थे इस दौरान घर में घुसे चोरों ने करीब 15 से 20 लाख रुपये की चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था जिसकी शिकायत लालगांव चौकी में दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले संदेही चिन्हित थे इसके बावजूद भी पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ित ने बताया कि इसकी शिकायत जब उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों सहित सीएम हेल्पलाइन में की तो चौकी प्रभारी सहित जांच अधिकारी मामले को लेकर खुद उनसे ही गलत तरीके से बात कर रहे हैं।

Exit mobile version