Site icon SHABD SANCHI

Sidhi News: शिक्षक ने स्कूल को बनाया मयखाना, छात्र के बस्ते को तकिया बनाकर क्लास रूम में ले रहे खर्राटे

The teacher converted the school into a pub

The teacher converted the school into a pub

इन दिनों मध्य प्रदेश में लगातार शराबी शिक्षकों के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि छात्रों के साथ शिक्षा के नाम पर किस तरह से खिलवाड़ हो रहा है। सरकार से मोटी रकम लेने के बावजूद शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय शराब के नशे में स्कूल पहुंचते हैं। ऐसा ही एक शिक्षक का एक बार फिर वीडियो सीधी जिले से सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल के शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में ही सो गए।

एक तरफ जहां मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए कई बेहतर प्रयास कर रही है और शासकीय विद्यालयों में कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जिन्होंने शिक्षा के मंदिर को ही मखाना बना दिया है और शराब के नशे मेंस्कूल पहुंच रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला सीधी जिले से सामने आया है। जहां सीधी के शासकीय शिक्षा गारंटी शाला खम विकास खंड में पदस्थ शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे और क्लासरूम में बच्चों को पढ़ा ने की बजाय उनके बैग की तकिया बनाकर क्लासरूम में ही सो गए। जब शिक्षक का यह हाल है तो बच्चों में पढ़ाई का स्तर कैसे सुधरेगा इसका आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं। शिक्षक के शराब के नशे में क्लासरूम में सोने का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लिया है और मास्टर साहब के खिलाफ जांच की बात कही है।

Exit mobile version