Rewa News: यूरिया खाद की किल्लत जल्द होगी खत्म, 8 सितंबर से शुरू होगा 4500 टन खाद का वितरण

rewa news

Rewa News in Hindi: हाल के किसान आक्रोश और लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं। जिला विपणन संघ की प्रबंधक शिखा वर्मा के अनुसार, पहली रैक में 1800 टन और दूसरी में 2700 टन यूरिया होगा। तीन दिन सरकारी अवकाश के कारण खाद का वितरण 8 सितंबर (सोमवार) से शुरू होगा।

Rewa Hindi News : रीवा जिले के किसान, जो यूरिया खाद की कमी से जूझ रहे हैं, उन्हें जल्द राहत मिलने वाली है। प्रशासन ने बताया कि गुरुवार देर रात यूरिया की दो रैक रीवा पहुंचेंगी, जिनमें कुल 4500 टन खाद होगी। हाल के किसान आक्रोश और लाठीचार्ज की घटना के बाद प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए तेजी से कदम उठाए हैं।

1800 और 2700 टन की दो रैक पहुंचेंगी

प्रभारी कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने बताया कि 4 सितंबर की रात तक यूरिया की दो रैक रीवा पहुंच जाएंगी। जिला विपणन संघ की प्रबंधक शिखा वर्मा के अनुसार, पहली रैक में 1800 टन और दूसरी में 2700 टन यूरिया होगा। हालांकि, 5, 6 और 7 सितंबर को सरकारी अवकाश के कारण खाद का वितरण 8 सितंबर (सोमवार) से शुरू होगा।

रोजाना 3-4 हजार किसान जुट रहे मंडी में

रीवा की करहिया कृषि उपज मंडी में प्रतिदिन करीब 3-4 हजार किसान यूरिया के लिए पहुंच रहे हैं। भीड़ के कारण वितरण में अव्यवस्था और हंगामे की स्थिति बनी थी। कई किसानों ने कालाबाजारी के आरोप भी लगाए, जिससे तनाव बढ़ गया था।

लाठीचार्ज के बाद प्रशासन सक्रिय

मंगलवार रात करहिया मंडी में आक्रोशित किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के बाद माहौल गरमा गया था। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए खाद आपूर्ति बढ़ाने और व्यवस्था सुधारने के प्रयास शुरू कर दिए।

टोकन सिस्टम और व्यवस्थित वितरण

अब किसानों को टोकन सिस्टम के तहत खाद वितरित की जा रही है। मंडी में कतारबद्ध वितरण, पेयजल व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन के लिए सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जा रहा है।

प्रशासनिक निगरानी में वितरण

खाद वितरण की प्रक्रिया पर राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारी नजर रख रहे हैं। रीवा संभागायुक्त बीएस जामोद, संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, दिव्या त्रिपाठी और सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं।

किसानों से प्रशासन की अपील

प्रशासन ने किसानों से अफवाहों से बचने और 8 सितंबर को ही मंडी पहुंचने की अपील की है, ताकि अव्यवस्था से बचा जा सके और सभी को समय पर खाद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *