सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में एक मालिक को समझाइस देना इतना मंहगा पड़ा कि नौकर ने बल्टी से पीट-पीट कर उसे मौत की नींद सुला दिया। जानकारी के तहत नवानगर थाना क्षेत्र के नंद गांव में एक ईंट भट्ठा मालिक की उनके ही नौकर ने हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मृतक छोटे कुशवाहा का नंद गांव में ईंट का प्लांट था। आरोपी मंगल सिंह वहीं काम करता था। वह प्लांट परिसर में बने कमरे में परिवार के साथ रहता था। प्लांट के बगल में ही मालिक का मकान था।
पति-पत्नी का विवाद शांत कराने गया था मालिक
नवानगर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी मंगल सिंह अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था। शोर सुनकर ईंट-भट्ठा मालिक छोटे कुशवाहा मौके पर पहुंच गया और विवाद शांत कराने का प्रयास करते हुए नौकर मंगल को समझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि जब वह नही माना तो मजदूरों की मदद से मंगल का वह हाथ बांध दिए और वही बैठा हुआ था। रात तकरीबन 2 बजे मंगल ने किसी तरह अपने हाथ छुड़ा लिए और पास में रखी बाल्टी से मालिक छोटे कुशवाहा के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। जब तक अन्य लोग मौके पर पहुंचे, छोटे कुशवाहा की मौत हो चुकी थी। आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।