Uttar Pradesh में भी tax Free की गई ‘ The Sabarmanti Report’, फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे CM Yogi Adityanath

The Sabarmanti Report: फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस बीच इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी कड़ी में इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य किरदार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना हैं। इस बीच फिल्म अभिनेता विक्रांत मैसी ने 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इसी कड़ी में आज सीएम योगी आदित्यनाथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य नेता मौजूद रहे। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है।

फिल्म के कलाकार भी मौजूद रहे। The Sabarmanti Report

इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ के प्लासियो मॉल के सिनेमा हॉल की ऑडी-07 में सुबह 11:30 बजे के शो में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह समेत कई जनप्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों के साथ फिल्म देखी। इस खास मौके पर फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी और फिल्म यूनिट से जुड़े लोग मौजूद रहे। इससे पहले मंगलवार को विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

मोहन यादव से भी मिले थे विक्रांत मैसी।The Sabarmanti Report

आपको बता दें कि इससे पहले विक्रांत मैसी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की थी। विक्रांत मैसी का मोहन यादव ने स्वागत किया और उन्होंने विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और कैबिनेट मंत्रियों के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखी। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव ने इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। इसे लेकर सीएम मोहन यादव ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में बहुत ही निर्भीकता और निडरता से सच को दिखाया गया है। झूठ तब तक टिकता है जब तक उसका सामना सच से नहीं होता।

इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में नजर आए।

आपको बता दें कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सच्ची घटना पर आधारित बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन रंजन चंदेल ने किया है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म साल 2002 में साबरमती एक्सप्रेस की दिल दहला देने वाली घटना से प्रेरित है। इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं। 15 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी की है।

पीएम मोदी ने की थी इस फिल्म की तारीफ़। The Sabarmanti Report

आपको बता दें कि इस फिल्म की तारीफ पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी की है। यह फिल्म साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाने की घटना पर आधारित है। इस फिल्म को पहले ही कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को देखने के बाद इसकी तारीफ की है। आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस फिल्म को देखा था। आपको बता दें कि इस फिल्म को गुजरात और छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है।

Read Also : http://Anmol Bishnoi Arrested in US : America में Arrest हुआ Gangster Lawrence Bishnoi का भाई Anmol Bishnoi , कई मामलों में था वांछित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *