Royal Rumble Results 2025 : WWE का 2025 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल 2025 खत्म हो गया है। इस इवेंट में फैंस को कई बड़े सरप्राइज देखने को मिले। इस शो की शुरुआत में विमेंस रंबल मैच हुआ। वहीं शो में टैग टीम मैच भी देखने को मिला। कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप भी डिफेंड की। इसके अलावा शो के मेन इवेंट में मेंस रॉयल रंबल हुआ। इस इवेंट का विमेंस रॉयल रंबल शार्लेट फ्लेयर ने पेरेज को एलिमिनेट कर जीता। वहीं DIY ने मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। वहीं अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में कोडी रोड्स ने केविन ओवंस को हराया। इसके अलावा मेंस रॉयल रंबल मैच में फैंस को कई बड़े रिटर्न देखने को मिले। इस मैच के अंत में जे उसो ने जॉन सीना को एलिमिनेट कर इसे अपने नाम कर लिया।
विमेंस में शार्लेट ने खिताब अपने नाम किया।
आपको बता दें कि यह जॉन सीना का आखिरी रॉयल रंबल मैच था। सीना इस साल WWE को अलविदा कहने जा रहे हैं। वहीं शार्लेट फ्लेयर ने रिंग में शानदार वापसी करते हुए महिला वर्ग में रॉयल रंबल जीत लिया। शार्लेट ने दूसरी बार खिताब जीतकर रिकॉर्ड बनाया। शार्लेट ने रॉक्सने पेरेज को हराकर खिताब जीता। मेंस रॉयल रंबल की शुरुआत रे मिस्टीरियो और पेंटा के बीच भिड़ंत से हुई। दोनों ने पहले हाथ मिलाया और फिर एक दूसरे पर हमला किया। इसके बाद चैड गेबल, कैरमेलो हेस की एंट्री हुई। फैन्स को सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला जब यूट्यूबर स्पीड ने रिंग में एंट्री की।
जॉन सीना और सीएम पंक के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।
हालांकि ब्रॉन ब्रेकर ने स्पीड को एलिमिनेट कर दिया। 12वें नंबर पर जैकब फातू आए और उन्होंने पलक झपकते ही रे मिस्टीरियो, चैड गेबल और एंड्रेड को एलिमिनेट कर दिया। फिर TNA चैंपियन जो हेंड्री ने रॉयल रंबल में डेब्यू किया। जल्द ही जॉन सीना और सीएम पंक भी रिंग में आ गए। इन दोनों खिलाड़ियों की रोमन रेंस से जबरदस्त भिड़ंत हुई। इसी बीच सैथ रॉलिंस की भी एंट्री हुई। रेन्स फॉर्म में थे और उन्होंने द मिज़ और शेमस को रिंग से बाहर फेंक दिया। उन्होंने जो हेंड्री और ब्रॉन बेकर को भी एलिमिनेट किया। रेन्स ने जैकब फाटू को भी स्पीयर से नॉकआउट किया।
जॉन सीना और जो उसो आखिरी स्टेज में बच गए।
फैंस रोमन रेन्स और जॉन सीना के बीच भी मुकाबला देखना चाहते थे, लेकिन सीएम पंक की वजह से ऐसा नहीं हो सका। पंक ने सेथ रेन्स और रेन्स को एलिमिनेट किया। लोगन पॉल आखिरी नंबर (नंबर-30) पर आए और एजे स्टाइल्स को एलिमिनेट किया। वहीं, लोगन पॉल ने सीएम पंक को एलिमिनेट किया। जबकि पॉल को जॉन सीना और जे उसो ने मिलकर रिंग से बाहर कर दिया। जॉन सीना और जो उसो आखिर में बच गए। सीना ने अपना मशहूर मूव एए (पीठ पर पटकना) आजमाकर गलती की, जिसका फायदा जे ने उठाया और इस दिग्गज को रिंग से बाहर फेंककर रॉयल रंबल जीत लिया।
रॉयल रंबल के नियम क्या हैं? Royal Rumble Results 2025
रॉयल रंबल के मुख्य आयोजन में पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में 30-30 पहलवान हिस्सा लेते हैं। ये पहलवान एक-एक करके रिंग में उतरते हैं। नियमों के अनुसार, एक पहलवान को अपने प्रतिद्वंद्वी को रिंग के ऊपर से फेंकना होता है, ताकि वह पहलवान बाहर हो जाए। हालांकि, बाहर होने वाले पहलवान के दोनों पैर जमीन को छूने चाहिए, तभी उसे बाहर माना जाएगा। अगर कोई पहलवान मैच के बीच में नीचे से या रस्सी के बीच से बाहर निकल जाता है, तो उसे बाहर नहीं माना जाएगा। अंत में जो पहलवान अकेला बच जाता है, वह विजेता बन जाता है।
यह रिकॉर्ड जॉन सीना के नाम है। Royal Rumble Results 2025
16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 2025 में खेलेंगे। जॉन सीना ने 2002 में WWE में एंट्री की थी। उनका अब तक का करियर शानदार रहा है। सबसे ज्यादा बार WWE चैंपियनशिप जीतने के मामले में जॉन सीना संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। सीना के अलावा रिक फ्लेयर ने भी 16 बार WWE चैंपियनशिप जीती है। रेसलिंग के अलावा जॉन सीना ने कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं।