सिंगरौली। झरिया के जंगल के बीच रेत के गड्ढे में जिस सख्स का कंकाल मिला, उसे लेकर परिजन थाना पहुच गए और वे कंकाल को रखकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। यह मामला एमपी के सिंगरौली जिला अंतर्गत सरई थाने से शुक्रवार को सामने आया है। पीड़ित परिवार को पुलिस ने समझाइस दिया है कि यह एक ब्लाइंड मर्डर का मामला है। साइबर सेल की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी।
यह था मामला
जानकारी के तहत मृतक पुष्पेंद्र साहू 7 जुलाई को घर से लापता हुआ था। 19 जुलाई को उसका कंकाल घर से 4 किलोमीटर दूर बिखा झरिया के जंगल में रेत के गड्ढे में मिला था। मृतक के परिवालों का कहना है कि उसकी निर्दयता पूवर्क हत्या की गई है, लेकिन पुलिस सहयोग नहीं कर रही है। एक महीने से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकि कुछ लोग उनके दूसरे पुत्र को तरह-तरह से धमकी दे रहे है।
डीएनए टेस्ट के बाद के कंकाल लेकर पहुचे थें परिजन
जानकारी के तहत जंगल के बीच रेत में मिले नर कंकाल को नार्काे टेस्ट के लिए रीवा लाया गया था। उसके माता-पिता का डीएनए टेस्ट के बाद शुक्रवार को परिजन कंकाल लेकर वापस लौटे तो वे थाना परिसर में कंकाल न सिर्फ रखकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित हो गए बल्कि हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग करने लगें। पुलिस ने बताया कि इस मामले में तकरीबन 20 संदेहियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है और पुलिस की जांच लगातार जारी है।