The problem of Banaras railway station became a gift for Rewa: रीवा से बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन एक बार फिर पटरी पर वापस लौटने वाली है। इस ट्रेन को रीवा से छीनकर बनारस को दे दिया गया था, लेकिन बनारस से लेने से हाथ खड़े कर दिए हैं। ऐसे में फिर ट्रेन बांद्रा से रीवा के बीच संचालित होगी। बांद्रा से रीवा के बीच चलने वाली ट्रेन गुरुवार को बांद्रा रेलवे स्टेशन से निकलती थी और शुक्रवार सुबह 7 बजे रीवा आती है।
रीवा से 11 बजे वह बांद्रा के लिए रवाना होती थी।
रेलवे इस ट्रेन को रीवा से छीनकर बनारस को दे दिया था और बांद्रा से बनारस के बीच ट्रेन के संचालन के आदेश जारी हुए। बांद्रा से एक ट्रिप ट्रेन बनारस गई थी लेकिन उसके बाद बनारस रेलवे स्टेशन ने अपने पास स्थान का अभाव बताकर इसे लेने से हांथ खड़े कर दिए जिससे बांद्रा से बनारस के बीच ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया। अब यह ट्रेन एक बार फिर रीवा से बांद्रा के बीच चलेगी जिसका लाभ रीवा के लोगों को मिलेगा।