Site icon SHABD SANCHI

वर्दी का रौबः रीवा की महिला आरक्षक ने सतना के थाने में बेहोष होने तक अधेड़ महिला को पीटा

सतना। एमपी के सतना शहर के कोलगंवा थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला से मारपीट का मामला सामने आ रहा है। सिंधी कैंप में रहने वाली मारपीट की पीड़िता आशा सिंह ने स्थानिय मीडिया के समक्ष आरोप लगाए है कि 24 अप्रैल को उसके घर पुलिस पहुची और उसे थाना ले आई। उसके साथ रीवा की महिला आरक्षक शहीना खान ने उसे पीट-पीट कर न सिर्फ बेहोष कर दिया बल्कि उसके चेहरे को भी जख्मी कर दिया है।

यह था विवाद

पीड़िता आशा सिंह का कहना है कि माधवगढ़ निवासी जावेद अख्तर ने उससे 2018 में 3 लाख 69 हजार रूपए उधारी में लिया था। 7 साल बाद भी जब वह उधारी के पैसे वापस नही किया तो उसने कानूनी कार्रवाई की। जिसको लेकर जावेद और शहीना उसे तरह-तरह से डरा धमका रहे थें और 24 अप्रैल को पुलिस उसे थाना में ले गई, जहा उसके साथ मारपीट करके घायल कर दिया।

थाना में हो गया विवाद

इस मामले में कोलगंवा थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने मीडिया को बताया कि महिला आरक्षक ने थाना में शिकायत किया था कि आशा सिंह उसे फोन पर धमकी दे रही है। जिसके चलते महिला को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। यहा महिला आरक्षक का आशा सिंह का विवाद हो गया। जिसमें आशा को चोट लगी।

एसपी ने जांच के दिए आदेश

सतना एसपी आशुतोष गुप्ता ने मीडिया को बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। पूरे मामले की जांच सीएसपी से करवाई जा रही है।

Exit mobile version