Site icon SHABD SANCHI

वाहन चेकिंग कर रही पुलिस ने युवक को रोका, बिजली के खंभे में चढ़ गया बाइक सवार और फिर…

सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली जिले में उस समय अजीबों-गरीब स्थित पैदा हो गई जब वाहन चेकिंग के लिए पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोक लिया। पुलिस से बातचीत के बीच एक युवक सामने मौजूद बिजली के पोल में चढ़ गया और सुसाइड करने की बात कहने लगा। यह देख पुलिस के होष उड़ गए। यह मामला जयंत चौकी क्षेत्र का है।

परीक्षा फार्म भरने जा रहा था युवक

बाइक सवार युवक का कहना था कि वह अपने भाई के साथ परीक्षा का फार्म भरने के लिए बाइक से जा रहा था। वह पुलिस को बार-बार यह कह रहा था कि वह जरूरी कार्य से जा रहा है और उसके पास कागजात नही है, लेकिन पुलिस उसकी एक नही सुन रही थी। जिसके चलते उसे यह कदम उठाना पड़ गया।

लोगो की समझाइस के बाद उतरा युवक

बिजली के पोल में चढ़ा युवक चिल्ला-चिल्ला कर सुसाइड करने की बात कहने लागा। यह देखते ही मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस और लोगो की समझाइस के बाद युवक पोल से नीचे उतरा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक नवानगर की ओर से आ रहा था और वह सिंगरौली की ओर जा रहा था। रास्ते में पुलिस की रूटीन चेकिग चल रही थी। बाइक सवार युवक हेलमेट नही पहने हुए था। उसे पुलिस ने रोका और पूछताछ कर रही थी। सीएसपी का कहना है कि युवक को समझाइस देकर नीचे उतार लिया गया है।

Exit mobile version