भोपाल। एमपी के भोपाल में पुलिस ने लव जिहाद पर बड़ा एक्शन लिया है। मीडिया खबरों के तहत पुलिस ने टीआईटी कॉलेज के पास संचालित एक रेस्टोरेंट में ताला लगाकर उसे सील कर दिया है। बताया जाता है कि भोपाल में सक्रिय गिरोह हिन्दु लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाता है और उन्हे उक्त रेस्टोरेंट में ले जाकर उनके साथ गलत काम करता था। इसके बाद लड़कियों को डरा धमका कर उन्हे ब्लैकमेल करता और उन्हे अपने दोस्तों और परिचितों के हवाले करता था। लड़कियों के साथ उसके दोस्त और रिश्तदार भी ज्यादती करके अश्लील वीडियों फोटो बना रहे थें। पुलिस को आशंका है कि रेस्टोरेंट संचालक इस गिरोह को पूरी मदद कर रहा है। संचालक से पुलिस अब पूछताछ कर रही है।
अब पुलिस कस रही शिकंजा
हिन्दु लड़कियों के साथ किए जा रहे गलत काम की लगातार शिकायतें सामने आने के बाद भोपाल पुलिस इस मामले की जांच शुरू किया। पुलिस पकड़ में आया कि इसमें मास्टर मांइड समेत उसका गिरोह सक्रिय है। वह हिन्दु लंडकियों को टारगेट कर रहा है और अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके जीवन को खराब कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगो के खिलाफ अपराध दर्ज किया था। जांच में जो भी लोगो पाए जा रहे है उनसे पुलिस पूछताछ कर रही है, तो वही अब रेस्टोरेंट संचालक को हिरासत में लेकर उसका होटल बंद कर दिया। जांच के दौरान पाया गया कि कॉलेज के समीप इस रेस्टोरेंट का उपयोग गिरोह के लोग कर रहे थें और संचालक रेस्टोरेंट में केबिन आदि बनवाएं हुए था।
पुलिस इस मामले में फरहान और साहिल को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। हिन्दु लंडकियों को टारगेट करने वाले गिरोह की जानकारी लगने से लोगो में गुस्सा है। पुलिस अली नाम के सख्स को कोर्ट में पेश करने के लिए लेकर पहुची थी। बाहर वकीलों का गुस्सा फुट पड़ा और अली की वकीलों ने जमकर धुनाई कर दिए, बहरहाल पुलिस लव जिहाद के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है।