Site icon SHABD SANCHI

SGMH रीवा में मां का उपचार कराने आए बेटे को स्टॉफ ने कमरे में बंद कर पीटा, हालत गंभीर

SGMH Marpit

SGMH Marpit

The patient family members were locked in a room by the staff at SGMH Rewa and beaten: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मां का इलाज कराने आए बेटा और बेटी के साथ यहां के स्टॉफ द्वारा जमकर मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। जिससे बेटे की हालत गंभीर हो गई। अपनी बूढ़ी मां का पैर टूट जाने के बाद एक्सरे कराने आए एक युवक को मामूली विवाद के दौरान इस तरह पीटा गया कि उसकी हालत खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। जिस अस्पताल स्टॉफ द्वारा उसके साथ बेरहमी के साथ मारपीट की गई है, उसी में अब इलाज करने का प्रयास किया जा रहा है। घायल युवक को बेहोशी हालत में सिटी स्कैन के लिए भेजा गया।

घायल युवक की मां फूलमती शुक्ला निवासी ग्राम भगवार चिरगढ़ी ने बताया कि वह अपने बेटा देवेंद्रनाथ शुक्ला और बेटी शशि मिश्रा के साथ अस्पताल एक्सरे कराने आए थे। एक्सरे के बाद बेटे द्वारा एक्सरे रिपोर्ट मांगने के दौरान हुए विवाद के बाद उसे अंदर खींचकर बंद दरवाजे के अंदर मारपीट की गई अपने भाई को बचाने के लिए जब बहन दरवाजा पीट रही थी तो बहन के साथ भी मारपीट कर उसे बाहर कर दिया गया। बताया गया कि फूलमती शुक्ला 8 दिन पहले घायल हो गई थी जिनका पक्का प्लास्टर बांधने के लिए पुत्र देवेंद्रनाथ शुक्ला अपनी बहन शशि मिश्रा के साथ आया था उसके पहले चिकित्सकों ने एक्सरे की सलाह दी जब पीड़ित एक्सरे कराकर रिपोर्ट मांग रहा था तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और इसके बाद युवक एवं उसके बहन के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वहीं इस पूरे मामले में रेडियोलॉजी विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉक्टर संजीव शर्मा ने कहा कि मारपीट की जानकारी मिली है एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच करेंगे और कारवाई करेंगे। 

Exit mobile version