Site icon SHABD SANCHI

सतना में दुर्घटनाग्रस्त हुई यात्री बस में गुरुवार तड़के अज्ञात लोगों ने लगाई आग

The passenger bus that crashed in Satna was set on fire

The passenger bus that crashed in Satna was set on fire

The passenger bus that crashed in Satna was set on fire: बुधवार शाम सतना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हटिया गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुई नंदिनी ट्रेवल्स की बस को गुरुवार तड़के अज्ञात लोगों ने आग लगा दी, जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि सतना कलेक्टर के आदेश पर आगजनी की घटना से पहले ही RTO ने बस की फिटनेस और परमिट रद्द कर दिया था।

फ़िलहाल पुलिस द्वारा आगजनी के कारणों की जांच कर रही है। बता दें कि, क्षेत्र के हटिया गांव के पास बुधवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस पलट गई थी। नंदिनी ट्रेवल्स की ये बस जैतवारा की ओर जा रही थी, तभी बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 20 यात्री घायल हुए, जिसमें 10 की हालत गंभीर थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी और एक मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। घटना के वक्त बस में लगभग 50 यात्री सवार थे।

Exit mobile version