विपक्ष के पास देश के विकास का रोडमैप नहीं, इसलिए मुझे गली दे रहे

PM Modi Visit Kerala

PM Modi Visit Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)आज केरल दौरे पर हैं. पीएम मोदी पहले तिरुवंतपुरम में विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर पहुंचे, जहां उन्हें गगनयान मिशन के चार एस्ट्रोनॉट्स के नाम का एलान किया। इसके बाद उन्होंने एक जनसभा में लोगों को संबोधित किया।

Lok Sabha Chunav 2024: उन्होंने चर्चा में कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. विपक्ष के पास देश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है, इसलिए वो एक एजेंडा बना लिए मुझे गली देने का. उन्होंने कहा मैं जनता हूं केरल के लोग ऐसे नकारात्मक विचार रखने वालों के साथ हरगिज नहीं जाएंगे। देश को और शक्तिशाली बनाने के लिए केरल के लोग भाजपा और NDA का साथ देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की प्रमुख बातें

1. भाजपा राज्यों को वोट के चश्मे से नहीं देखती

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- बीजेपी केरल या देश के किसी भी राज्य को वोट के चश्मे से नहीं देखती। जब बीजेपी यहां कमजोर थी तब भी हमने केरल को मजबूत बनाने के लिए काम किया। गल्फ के देशों में रहने वाले साथियों ने अभी हाल में अनुभव किया है कि पहले के भारत और आज के भारत में कितना फर्क है।

2. केरल इस बार हमें डबल डिजिट में सीट देने वाला है

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में देश नारा दे रहा था- ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, 2024 में हर कोई कह रहा है- ‘अबकी बार 400 पार’। केरल के लोगों में एक नया उत्साह है। 2019 में केरल के लोगों के दिलों में उभरी ‘उम्मीद’ अब 2024 में उनका ‘विश्वास’ बन गई है। 2019 में केरल में बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA को दोहरे अंकों में वोट मिले। ऐसा लग रहा है कि 2024 में केरल ने दोहरे अंक में ‘सीटें’ देने का फैसला कर लिया है।

3. कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां यहां दुश्मन और बाहर दोस्त हैं

पीएम ने कहा कि भाजपा केरल में कभी सत्ता में नहीं आई, लेकिन मैंने आपके सामने अपना ट्रैक रिकॉर्ड रख दिया है। कांग्रेस और उसकी साथी कम्युनिस्ट पार्टियों की सिर्फ एक ही प्राथमिकता है- वे सिर्फ एक परिवार को ही देश पर शासन करने देना चाहते हैं। उनके लिए अपने परिवार का कल्याण करना भारत के नागरिकों के कल्याण से ज्यादा जरूरी है। केरल में वे एक-दूसरे के दुश्मन हैं, पर केरल के बाहर वे एक-दूसरे के करीबी दोस्त हैं।

4. तीसरे टर्म में केरल के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की कायाकल्प करेंगे

PM ने कहा कि सभी जानते हैं कि LDF और UDF ने केरल के एजुकेशन सिस्टम के साथ क्या किया है। यहां के गरीब और मिडिल-क्लास स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन के लिए कितने संघर्ष करने पड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। हमारे तीसरे टर्म में हम केरल के एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के विकास के लिए काम करेंगे। इससे गरीब छात्रों के लिए नए मौके खुलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *