Indian Railway News: इंडियन रेलवे से हर दिन लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं. इतना ही नहीं भारत का कोई भी राज्य इससे अछूता नहीं है. इसके पीछे की वजह यह है की यह अन्य ट्रांसपोर्ट के माध्यमों से अधिक सेफ माना जाता है. गौरतलब है कि, रेलवे ने ट्रेनों में लाइट का भी इंतजाम कर रखा है. इससे लोगों को रोशनी और हवा की कोई दिक्कत नहीं होती. अब आती है मुद्दे की बात की क्या आपको मालूम है, देश में एक ऐसी जगह भी है जहां से ट्रेनों के गुजरते वक़्त बत्ती ही गुल हो जाती है.
क्या है अद्भुत रहस्य?
आप भी कभी ना कभी ट्रेन में सफर तो करते ही होंगे तो आपको भी इतना पता होगा कि, ट्रेन में लेटने-बैठने और शौचालय के साथ-साथ कई तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. यही कारण है कि लोगों को यह महसूस ही नहीं होता कि वो अपने घर से दूर हैं. भारतीय रेलवे के बारे में कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं. जिन्हें सुनकर आप हैरान हो जाएंगे.
Train Lights अपने आप हो जाती है गुल
अब आपको बता ही देते हैं कि आखिर ये कहाँ होता है और ऐसा क्यों होता है, दरअसल, यह एक ऐसी जगह है जहां कुछ खास कारणों के चलते ट्रेन की बत्ती गुल हो जाती है. अब आपकी प्रतीक्षा को समाप्त करके बता देते हैं की तमिलनाडु के चेन्नई का ताम्बरम रेलवे स्टेशन ही वो स्थान है जहाँ ऐसा होता है.
तांबरम से जब लोकल ट्रेन गुजरती है, तो वहां की बिजली अपने आप बंद हो जाती है. इसमें सबसे अहम बात यह है कि ऐसा सिर्फ लोकल ट्रेन के साथ होता है. एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के साथ इस तरह की कोई समस्या नहीं देखने को मिलती है.
उनमें लाइट की सप्लाई चालू रहती है. एक्सप्रेस ट्रेन और पैसेंजर ट्रेन में कोच के लिए अलग-अलग बिजली आपूर्ति की व्यवस्था होती है. इससे उन ट्रेनों में दिक्कत नहीं होती है. ऐसे में नए करंट जोन की वजह से यहां से जाने वाली लोकल ट्रेन की लाइटें बंद हो जाती हैं.
क्यों होता है ऐसा?
आपको बता दें कि, ताम्बरम रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन के एक छोटे हिस्से में लगे OHE में करंट नहीं है. असल में उस जगह पर बिजली जोन हैं. जब ट्रेन एक बिजली जोन को छोड़कर दूसरे बिजली जोन में जाती है. तो उस समय के लिए उसकी बत्ती गुल हो जाती है. टूल इलेक्ट्रिक लोकोमॉटिव को बिजली देते हैं. दर असल ओवर हेड इक्विपमेंट में बिजली न होने के कारण ऐसा होता है. यह स्थान रेलवे में नेचुरल सेक्शन कहलाता हैं.