The old bus stand in Rewa will be shifted to Transport Nagar: रीवा शहर की बढ़ती यातायात समस्या और सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टेट सभागार में आज 29 जनवरी को जिला स्तरीय विशेष बैठक हुई। कलेक्टर की अध्यक्षता में पुलिस, राजस्व विभाग, नगर निगम, रोड निर्माण एजेंसियों और यातायात से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने के कई महत्वपूर्ण और दूरगामी फैसले लिए गए, जिनसे रीवा के प्रमुख इलाकों में जाम और दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। बैठक में सर्वसम्मति से रेवांचल बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड को ट्रांसपोर्ट नगर में शिफ्ट करने पर सहमति बनी। यह कदम शहर के केंद्र में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक जाम को कम करने और यातायात को सुचारू बनाने के लिए उठाया गया है। शिफ्टिंग से शहर के मुख्य मार्गों पर बसों का दबाव कम होगा और स्थानीय यातायात बेहतर बनेगा।
चौराहों की रोटरी छोटी करने पर मुहर
शहर के दो सबसे व्यस्त चौराहों—कॉलेज चौराहा और जय स्तंभ चौराहा—की रोटरी को छोटा करने का निर्णय लिया गया। इससे वाहनों की आवाजाही तेज होगी और सिग्नल पर इंतजार का समय कम होगा।ई-रिक्शा पर सख्त प्रतिबंध
यातायात में सबसे बड़ी बाधा बन रहे ई-रिक्शा के लिए कड़े नियम लागू होंगे।
1 फरवरी से नो जोन ई-रिक्शा घोषित
- अस्पताल चौराहा से स्टैच्यू चौराहा तक
- स्टैच्यू चौराहा से सोनी बिल्डिंग तक फोर्ट रोड
इससे इन व्यस्त सड़कों पर भीड़ कम होगी और बड़े वाहनों की सुगम आवाजाही संभव हो सकेगी।अन्य निर्देश और सख्ती
कलेक्टर ने सड़क निर्माण एजेंसियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अतिक्रमण हटाना, सड़क चौड़ीकरण, गड्ढों की मरम्मत और अन्य छोटी-मोटी समस्याओं को तुरंत दूर किया जाए। बैठक में सभी विभागों को जल्द कार्य पूर्ण करने के सख्त आदेश दिए गए, ताकि यातायात व्यवस्था में सुधार हो और दुर्घटनाएं घटीं।

