रीवा। नवागत आईजी गौरव राजपूत गुरूवार को रीवा जोन की कमान सम्हाल लिए है। 42 वर्षीय गौरव राजपूत सबसे कंम उम्र के आईजी अफसर है। तेज तर्रार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले गौरव राजपूत को उस समय रीवा रेंज की जिम्मेदारी दी गई, जब मउगंज में लगातार लॉ एड़ आर्डर की स्थित निर्मित हो रही है। हाल ही में मउगंज जिले के गड़रा गांव में एक हत्या के बाद पुलिस और आदिवासी परिवार के बीच जमकर बबाल हुआ और हमले पुलिस इंस्पेक्टर रामचरण गौतम शहीद हो गए। इस हमलें में तहसीलदार, शाहपुर थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थें। नवागत आईजी पद्रभार ग्रहण करने के बाद मउगंज के गड़रा गांव की ओर कूच कर गए है। इस दौरान डीआईजी राजेश सिंह, पूर्व डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे एवं रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मैहर सहित रीवा रेंज के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहें।
रीवा में मेरी 2 प्राथमिकताएं और 5 लक्ष्य
नवागत आईजी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनका प्रयास होगा कि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी कानून व्यवस्था मिले। महिलाओं एवं बच्चों के साथ होने वाले अपराधों पर रोकथाम एवं सुचारू यातायात व्यवस्था, अपराध नियंत्रण समेत आदि उनकी प्रथमिकताओं में शामिल है। पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए आईजी ने कहा कि रीवा रेंज में आने वाले सभी जिलों में वे देखेगे कि किस तरह के अपराध है, उसके हिसाब से कानून व्यवस्था बनाई जाएगी।