भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के नाम का 24 घंटे में होगा ऐलान, कौन है हेमंत खंडेलवाल जो रेस में है सबसे आगे

एमपी। एमपी बीजेपी के नए मुखिया की चयन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं और 24 घंटे के अंतराल में नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों का ऐलान हो सकता है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के लिए चुनाव प्रक्रिया घोषित की गई है। तो वही पदाधिकारी आपसी सहमति से नए प्रदेश अघ्यक्ष बनाए जाने के लिए मीटिंग भी कर रहे है। दरअसल केंद्रीय नेतृत्व की स्वीकृति के बाद प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक नारायण शेजवलकर ने सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर राज्य निर्वाचन मंडल की सूची का प्रकाशन भी कर दिए। जिसके तहत चुनाव की प्रक्रिया एक जुलाई को पूरी की जा रही है, जबकि नाम का ऐलान 2 जुलाई को किया जाएगा। चुनाव प्रक्रिया पूरी कराने के लिए चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भोपाल पहुचे हुए है।

हेमंत खंडेलवाल रेस में आगे

सत्तासीन बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा। यह जानने के लिए हर कोई उत्साहित है, तो वही पार्टी के कई अनुभवी नेताओं का नाम अध्यक्ष पद के लिए सामने आ रहे है। उनमें से हेमंत खंडेलवाल का नाम तेजी से लिया जा रहा है, दरअसल हेमंत खंडेलवाल संघ पृष्ठभूमि से आते हैं। उनकी संघ के अलावा पार्टी संगठन में भी मजबूत पकड़ है। वह बैतूल के पूर्व सांसद एवं दो बार के विधायक हैं। उनके पिता विजय कुमार खंडेलवाल बैतूल लोकसभा से तीन बार सांसद रह चुके हैं, तब से ही वे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भाजपा से जुड़े हुए हैं। पिता के निधन के बाद उनकी राजनैतिक विरासत को सम्हालते हुए हेमंत ने बैतूल लोकसभा से उपचुनाव लड़ा और निर्वाचित होकर सांसद बने। इसके बाद वह बैतूल विधानसभा से दूसरी बार के विधायक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *