Mahoba News : अभाविप के युवा उद्घोष कार्यक्रम से लौट रहे जलशक्ति मंत्री का विधायक ने 100 प्रधानों के साथ काफिला रोका, हुई तीखी बहस

Mahoba News : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में विकास कार्यों की अनदेखी को लेकर सियासत गरमा गई है। चरखारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का घेराव कर सबको चौंका दिया। लगभग 100 ग्राम प्रधानों के साथ विधायक ने मंत्री का काफिला रोककर जल जीवन मिशन में हो रही लापरवाही पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान विधायक समर्थकों और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प और हाथापाई भी हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जल जीवन मिशन के तहत खोदी गईं सड़कें नहीं हुईं ठीक। Mahoba News

प्रदर्शन का मुख्य केंद्र बिंदु जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण।इलाकों में पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कें हैं। विधायक बृजभूषण राजपूत का आरोप है कि कार्यदायी संस्थाओं ने पाइपलाइन डालने के लिए पक्की सड़कों को खोद तो दिया, लेकिन काम पूरा होने के बाद उन्हें उनके हाल पर ही छोड़ दिया गया। कीचड़ और गड्ढों के कारण ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। विधायक के अनुसार, कई बार जिला प्रशासन और संबंधित विभाग को शिकायत की गई, लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के आगे जनता की सुनवाई नहीं हुई।

मंत्री के सुरक्षाकर्मियों से भिड़े समर्थक, पुलिस ने संभाला मोर्चा

यह घटना उस वक्त हुई जब कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आयोजित ‘युवा उद्घोष’ कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। जैसे ही विधायक और ग्राम प्रधानों ने काफिला रोका, मंत्री के सुरक्षा घेरे ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी बीच विधायक समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर बहस और धक्का-मुक्की हुई। स्थिति तनावपूर्ण होते देख सीओ सदर और स्थानीय कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

विधायक बोले जनता की समस्याओं से समझौता नहीं होगा। Mahoba News

हंगामे के बाद विधायक बृजभूषण राजपूत ने मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि वह जनता के प्रतिनिधि हैं और उनके हितों की रक्षा करना उनका प्राथमिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा, “सड़कें न बनने से ग्रामीण परेशान हैं, और जब तक धरातल पर सुधार नहीं दिखेगा, विरोध जारी रहेगा।” इस हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद प्रशासन हरकत में आया है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल जीवन मिशन के तहत खराब हुई सड़कों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *