Site icon SHABD SANCHI

रीवा में अजीबोगरीब चोरी, कार से आये बदमाश बाइक लेकर हुए फरार

Rewa

Rewa

The miscreants who came in a car to Rewa absconded with a bike: रीवा शहर में अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है। कार में सवार होकर आया बदमाश अपने वाहन को छोड़कर एक युवक की बाइक लेकर चंपत हो गया। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। सिटी कोतवाली के ग्राम जोरी निवासी सत्यम तिवारी अपनी बाइक से अमहिया दुकान जा रहा था।

रात करीब साढ़े नौ बजे उसने ललपा के पास बाइक रोकी और कुछ दूरी पर काम से चला गया। उसी दौरान एक बदमाश कार से आया और अपनी गाड़ी वहीं रोककर सत्यम की बाइक में पहले से चाबी लगी होने का फायदा उठाकर आसानी से लेकर भाग निकला। युवक जब वापस आया तो उसकी बाइक गायब थी और पास में कार खड़ी थी। सूचना पर पुलिस ने कार को अभिरक्षा में ले लिया है। कार किसी आनंद विश्वकर्मा की है। आशंका है कि कार चोरी की है, पुलिस उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।

Exit mobile version