Site icon SHABD SANCHI

रीवा में सब्बल लेकर आए बदमाश ने ATM को उखाड़कर रुपये लूटने की कोशिश की

rob the ATM

rob the ATM

The miscreant who came with a crowbar tried to rob the ATM by uprooting it: रीवा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के नीम चौराहा पर स्थित हिताची कंपनी के ATM बूथ को रात में नकाबपोश बदमाश ने निशाना बनाया। सब्बल लेकर आए बदमाश ने ATM को उखाड़कर रुपये लूटने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा।

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।बदमाश ने चेहरा रुमाल से ढका था और सिर पर टोपी पहनी थी। उसने पहले बूथ के अंदर लगे CCTV कैमरे को सब्बल से तोड़ा, फिर ATM को उखाड़ने का प्रयास किया, जिससे मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उस समय ATM में करीब 5 लाख रुपये थे, लेकिन बदमाश खाली हाथ भाग निकला। सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर हड़कंप मच गया। ATM कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस शहर के अन्य CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी है। आशंका है कि बदमाश करहिया रोड की ओर से आए थे।

Exit mobile version