Site icon SHABD SANCHI

Maharashtra Assembly Election 2024 : सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के घर दो घंटे चली बैठक, क्या आज हो सकता है ऐलान ?

Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, एनडीए और एमवीए के घटक दलों में टिकटों को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है। शुक्रवार देर रात दिल्ली में एनडीए के घटक दलों की बैठक हुई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर महाराष्ट्र के नेताओं की अहम बैठक हुई। देर रात ढाई घंटे चली इस बैठक में सीट बंटवारे पर विस्तार से चर्चा हुई। महायुति में आज सीटों का ऐलान हो सकता है।

सीट बंटवारे को लेकर उद्धव गुट कांग्रेस से नाराज Maharashtra Assembly Election 2024

आपको बता दें कि एमवीए में कई दौर की बैठकों के बाद भी सीट बंटवारे का मसला सुलझ नहीं पाया है। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना उद्धव गुट नाराज है। सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और ठाकरे की शिवसेना के बीच विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया।अब वह सीट बंटवारे को लेकर दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से बात करेंगे। संजय राउत के इस सवाल का महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि वह राउत के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगे।

अखिलेश ने भी 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे। Maharashtra Assembly Election 2024

महाराष्ट्र में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। जैसे-जैसे समय बीत रहा है, पार्टियों की चिंता बढ़ती जा रही है। इसलिए घटक दल चाहते हैं कि सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द हो जाए। पिछले 3 हफ्तों में 12 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सभी 288 विधानसभा सीटों पर एमवीए के बीच सहमति नहीं बन पाई है। वहीं हैरत वाली बात यह है अखिलेश ने 4 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। उधर शरद पवार ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उन्होंने दिल्ली और महाराष्ट्र के कांग्रेस नेताओं से बात की है। कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला आज उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे।

कांग्रेस और ठाकरे के बीच कुछ सीटों पर विवाद

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और ठाकरे की शिवसेना के बीच सिर्फ 10 सीटों पर विवाद है। शिवसेना को विदर्भ में पर्याप्त सीटें नहीं मिलने के कारण संजय राउत ने महा विकास अघाड़ी की बैठक में आक्रामक रुख अपनाया था। संजय राउत ने सीधे तौर पर कहा है कि लोकसभा चुनाव में रामटेक और अमरावती सीटें कांग्रेस के लिए छोड़ी गई थीं और विधानसभा में इसकी भरपाई होनी चाहिए।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हैं। Maharashtra Assembly Election 2024

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी, शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी या महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी (एनसीपी शरद गुट, शिवसेना उद्धव गुट और कांग्रेस) सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र में भाजपा को बड़ा झटका, कद्दावर नेता राजन तेली हुए उद्धव ठाकरे की शिवसेना में शामिल

Exit mobile version