Site icon SHABD SANCHI

नूपुर शर्मा के लिए “सर तन से जुदा” का नारा लगाने वाला हुआ बरी

पार्टी से निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ का नारा लगाने वाले गौहर चिश्ती को बरी कर दिया गया है. अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को स्थानीय अदालत ने 16 जुलाई को बरी कर दिया था. उनके अलावा अदालत ने इस मामले में 6 अन्य आरोपियों को भी बरी कर दिया है.

इससे पहले जून 2022 में एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में गौहर चिश्ती को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के नारे लगाते देखा जा सकता है। यह वीडियो अजमेर शरीफ दरगाह के बाहर का था।

नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिस पर भारत से लेकर मध्य पूर्व तक विवाद खड़ा हो गया था। इस टिप्पणी के बाद नूपुर (Nupur Sharma) की काफी आलोचना हुई थी। इस्लामिक देशों ने भारत सरकार के समक्ष इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी। भारत सरकार ने कहा था कि इस तरह की टिप्पणियां समाज की मुख्यधारा से कटे हुए चरमपंथी तत्वों द्वारा की जा रही हैं। सरकार ने यह भी कहा था कि उसका इन टिप्पणियों से कोई लेना-देना नहीं है। इसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था। तब वह पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं।

Russia Ukraine War:यूक्रेन में मचा रहा है तबाही रुस का नया बम , जानिए क्या है FAB-3000, इस युद्ध का अंत कब ?

नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने लगाए थे आरोप
इधर, पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने के बाद नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने आरोप लगाया था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बाद में उनकी टिप्पणी को लेकर देशभर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। कई जगहों पर ये विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। इन पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने न सिर्फ कई आरोपियों को गिरफ्तार किया, बल्कि कई आरोपियों के घरों को अवैध बताते हुए बुलडोजर से ढहा दिया गया।

मानसून में मत भूले गाड़ी के टायर की तबियत का ख्याल, पड़ सकता है भारी

इन प्रदर्शनों में कई जगहों पर नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की मौत की मांग के नारे लगाए गए। इन नारों को लेकर अलग-अलग जगहों पर शिकायतें की गईं। इसी क्रम में गौहर चिश्ती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद चिश्ती फरार हो गया। बाद में उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया।

इस पूरे विवाद के दौरान राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी कन्हैयालाल की दो लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही थी कि क्या चिश्ती का इस हत्या से कोई संबंध है? पुलिस को जांच के दौरान ऐसा कोई संबंध नहीं मिला।

Exit mobile version