The local people caught the drunk bike thief: रीवा शहर में बाइक चोर नशे में इस कदर चूर मिला कि उसे खुद का भी होश नहीं था। बाइक चोर उस वक्त पकड़ाया जब वह अपने साथी के साथ मिलकर एक घर में बाइक चोरी करने के बाद उसके नंबर प्लेट बदल रहा था। तभी मौके पर पहुंचे मोहल्लेवालों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए नशे में चूर युवक को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि, यह घटना बीती रात शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित खुटेही मोहल्ले के समीप की है। जानकारी के मुताबिक खुटेही मोहल्ले में स्थित एक घर से अज्ञात चोरों ने बाइक पार कर दी थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस को सूचना दी गई, साथ ही मोहल्ले वासियों ने भी बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान मोहल्ले में ही चोरी गई बाइक का नंबर प्लेट बदलते हुए एक युवक को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी दूसरा युवक मौके से भाग खड़ा हुआ।
बताया गया कि जिस युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया है वह नशे में पूरी तरह से चूर था और वह कुछ भी कहने और बताने की स्थिति में नहीं था। जिसे फिलहाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सत्यम बताया है फिलहाल पुलिस ने युवक को अपनी हिरासत में ले रखा है जिससे बाइक चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है।