सिंगरौली। एमपी का सिंगरौली जिला खनिज धन सम्पदा से परिपूर्ण है। यह धरती कोयला तो उगल ही रही है अब सोना भी उगलेगी। जिसके चलते इस क्षेत्र की पहचान अब कोल माइन्स के साथ ही अब गोल्ड माइन्स के रूप में भी होगी। जानकारी के तहत सिंगरौली जिले में दो नए गोल्ड ब्लॉक का काम शुरू हो गया है।
यहा मिले भंडार
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लॉक के अमिलहवा और सोनपुरवा गांव में सोने के भंडार मिले हैं, जबकि इससे पहले जिले में चकरिया और गोरहर पहाड़ में दो गोल्ड ब्लॉक का आवंटन हो चुका है। सभी खदानों में अब काम भी शुरू हो गया है।
सरकार को ढ़ाई सौ करोड़ के राजस्व की उम्मीद
खनिज विभाग के अधिकारियों के अनुसार जीएसआई सर्वे रिपोर्ट में अमिलहवा और सोनपुरवा खदान से प्रति टन मटेरियल से 1.02 से 1.5 ग्राम तक सोना मिलने की उम्मीद है। संभावना जताई जा रही है कि आगामी वर्ष में यहां से सोना मिलना शुरू हो जाएगा। जिससे सरकार को तकरीबन ढ़ाई सौ करोड़ का राजस्व मिलने की संभावना है। गोल्ड मांइस का आवटन भी अलग-अलग कंपनियों को किया गया है। उन्होने अपना काम भी शुरू कर दिया है।