Rewa में जोखिम से भरा यात्रियों का सफर, बिछिया नदी के रपटे पर तीन फुट से अधिक गहरी खाई

Rewa district

Rewa district के बिछिया नदी पर कन्नौजा बाया गोविंदगढ़ मार्ग में बने रपटे का स्लैब नदी के तेज बहाव में बह गया है, जिससे रपटे पर तीन फुट से अधिक गहरी खाई बन गई है। इस स्थिति ने इस मार्ग से गुजरने वाले रहवासियों और वाहन चालकों के लिए गंभीर परेशानी खड़ी कर दी है। खासकर दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: Deputy CM Rajendra Shukla का कांग्रेस पर पलटवार, तथ्यहीन दावों को खारिज करते हुए बोले- विंध्य का…

जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम (MPRDC) ने इस मार्ग पर कंक्रीट सड़क का निर्माण तो कराया, लेकिन रपटे पर स्लैब नहीं डाला गया। नतीजतन, भारी बारिश के दौरान रपटा पानी में डूब जाता है और नदी का स्तर कम होने के बाद भी यह उपयोग के लायक नहीं बचता।

स्थानीय लोगों ने अपनी ओर से खाई को भरकर रास्ते को चलने योग्य बनाने की कोशिश शुरू की है, लेकिन यह अस्थायी समाधान जोखिम भरा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बिछिया नदी पर इस पुल के उन्नयन की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन सरकार और प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

इस उपेक्षा के चलते क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस रपटे का पुनर्निर्माण या उन्नयन नहीं किया गया, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि इस मार्ग को सुरक्षित और सुगम बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *