रीवा कलेक्टर कार्यालय में गूंजा सड़क का मामला, कक्ष के बाहर बैठे ग्रामीण

रीवा। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सड़क का मामला गूंजा है। जिसमें हुजूर तहसील अंतर्गत बैसा गांव के एक सैकड़ा ग्रामीण गांव के सड़क की समस्या लेकर पहुचे थे। उन्होने अधिकारियों को जानकारी देते हुए बताया कि बैसा गांव की एक ऐसी बस्ती है। जिसमें 2 सैकड़ा लोग रह रहे है, लेकिन उनके आने-जाने के लिए सड़क नही है। बच्चों ने बताया कि सड़क न होने से वे स्कूल नही जा पाते है। महिलाओं का कहना है कि सड़क न होने से बीमार लोग अस्पताल ईलाज के लिए नही जा पाते। गांव के सरपंच ने बताया कि पूर्व से कच्चा सड़क मार्ग बना हुआ है। उसमें पक्की सड़क बनाए जाने पर भू-स्वामी अपत्ति कर रहे है। प्रशासन से मांग है कि इस मामले में पहल करके ग्रामीणों के लिए पक्की सड़क का निर्माण कार्य करवाए जाए।

नारों से गूजने लगा कार्यालय

सडक की समस्या लेकर पहुचे ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय के अंदर बैठ गए और वे सड़क का नारा लगाने लगें। इतना ही नही शिकायत लेकर पहुचे लोग कार्यालय में धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों के इस विरोध की आवाज जब कार्यालय में गूंजी तो कार्यायल स्टाफ के लोग भी अपने कक्ष को छोड़कर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन देखने के लिए जमा हो गए। वही जानकारी लगते ही तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ग्रामीणों के बीच पहुचे और उन्होने अस्वस्थ किया है कि एक सप्ताह में उनकी समस्या का निराकरण कर लिया जाएगा।
ज्ञात हो कि बारिश होने के बाद से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क की समस्या सामने आ रही है। गांव मेे निकलने वाली कच्ची सड़के दलदल का रूप ले ली है। जिसके चलते ग्रामीणों का आवागमन बंद हो गया है। वे लगातार सड़क के लिए शिकायत लेकर अधिकारियों के पास पहुच रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *