Site icon SHABD SANCHI

राज्यसभा में उठा इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा, जानें चर्चा में क्या कहा गया

ram gopal yadav

ram gopal yadav

Instagram Reels issue: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (MP Ram Gopal Yadav) ने सरकार से ठोस कदम उठाने की बात करते हुए कहा कि रील्स में लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं. इससे समाज में शराबखोरी और नग्नता को बढ़ावा मिलता है.

Instagram Reels issue: मंगलवार, 6 अगस्त को राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव ने शून्यकाल के दौरान इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाया। रील्स बनाने वालों पर भड़कते हुए उन्होंने कहा कि लोग ऐसे वस्त्र पहनते हैं कि नजरें शर्म से झुक जाती हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में शराबखोरी और नग्नता बढ़ जाती है तो सभ्यताएं नष्ट हो जाती हैं. सपा सांसद ने सरकार से इस पर ठोस कदम उठाने की मांग की और जनसंघ के जमाने से ही भारतीय सभ्यता और संस्कृति की सुरक्षा का नारा भी याद दिलाया।

राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव चर्चा के दौरान अंग्रेजी पर बात करते हुए कहा कि हमारे ज़माने में छठी कक्षा में अंग्रेजी पढ़ाई जाती थी. जब बच्चा थोड़ा सीख लेता था तब उसे बताया जाता था कि कैरेक्टर इस लॉस, एवरीथिंग लॉस. सांसद ने कहा कि आज कि स्थिति ये है कि कुछ प्लेटफॉर्म अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं. विशेषकर इंस्टाग्राम रील्स का नाम लेना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अनुमानों के मुताबिक हमारे युवा हर दिन औसतन तीन घंटे इंस्टाग्राम में रील्स देखने, भद्दे प्रोग्राम्स देखने और भद्दे सीरियल्स में समय बिता रहे हैं.

ठोस कदम उठाने की मांग

सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि लोग साथ में खाना खाने बैठे रहते हैं, लेकिन फोन में लगे रहते हैं. उन्होंने कहा कि पहले साथ बैठकर खाना खाने में जो प्रेम होता था, वो अब नहीं दिखाई देता है. आए दिन ऐसी खबरे देखने को मिलती हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, शादी हुई इसके बाद लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया। इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने ऑनलाइन क्लासेस पर भी बात करते हुए सरकार से इंस्टाग्राम रील्स, समाज में शराबखोरी और नग्नता को बढ़ाने वाले प्लेटफॉर्म को लेकर कदम उठाने की मांग की.

Exit mobile version