The interest of teachers was discussed in the teachers union meeting in Rewa: मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की रीवा जिला इकाई के पुनर्गठन के बाद पदाधिकारियों की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक से लेकर शहर तक के पदाधिकारी शामिल हुए। जिला अध्यक्ष जितेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि संघ के पुनर्गठन के बाद हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं शुरू हो गई थी, जिसके चलते संघ की बैठक निर्धारित समय पर नहीं की गई और इस बैठक का आयोजन डेढ़ माह बाद किया गया है।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के शिक्षकों के हित के लिए काम करता है और उनकी मांगों को पूरा कराने का प्रयास करता है। आज आयोजित हुई बैठक के दौरान जिला ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित हुआ।