Delhi News: पत्नी की हत्या कर शव के टुकड़े करने की तैयारी में था पति, पुलिस ने किया गिरफ्तार

delhi police news

Delhi Janakpuri Murder Case: पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि धनराज अपनी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर से नाराज था. उसने दोस्त की भी हत्या करने की प्लानिंग बना रखी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी धनराज ने यूट्यूब पर कई तरीके खोजे थे.

Delhi Janakpuri Murder Case: दिल्ली में एक शख्स ने अफेयर के शक में अपनी पत्नी का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि 26 साल की दीपिका चौहान का शव शुक्रवार को दिल्ली के जनकपुरी इलाके में एक बॉक्स के अंदर मिला था। इसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के पिता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की। हत्या का शक पुलिस को महिला के पति पर हुआ। बताया गया कि है महिला के पति ने हत्या के बाद 3 जनवरी को जनकपुरी में UPI भुगतान किया था। पेमेंट के आधार पर लोकेशन ट्रैक करने पर उसके रूट का पता चला।

जानकारी के मुताबिक आरोपी पति ने नया मोबाइल और सिम कार्ड भी खरीदा था। उसके नए नंबर की लोकेशन अमृतसर में ट्रेस की हुई। लोकेशन ट्रैक के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी वापस दिल्ली की ओर आ रहा है। मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वह पत्नी के शव के टुकड़े करने वाला था।

झगड़ा कर घोंटा पत्नी का गला

पुलिस ने बताया कि दीपिका एक स्पा सेंटर में काम करती थी। उसका पति धनराज बाइक टैक्सी (ओला और उबर) चलाता था। धनराज शराब का आदी है. और अपना सारा पैसा शराब पीने पर ही खर्च कर देता था। दीपिका खुद के पैसों से घर चलाती थी। 29 दिसंबर 2024 को दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. इसके बाद आरोपी ने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा बताया गया कि शव के मुंह पर सफेद टेप चिपका हुआ था, ताकि शव जल्दी न सड़े। उसके हाथ-पैर भी बंधे हुए थे।

शव को ठिकाने लगाने के लिए देखा यूट्यूब वीडियो

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि धनराज अपनी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ अफेयर से नाराज था. उसने दोस्त की भी हत्या करने की प्लानिंग बना रखी थी। शव को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी धनराज ने यूट्यूब पर कई तरीके खोजे थे. इसके अलावा उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने दोस्तों से मदद भी मांगी थी, लेकिन दोस्तों द्वारा इसकेलिए मना कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक आरोपी पति शव के टुकड़े करने का सामान लेने के लिए 3 जनवरी को आगरा गया था। इसके बाद वह जयपुर भी गया। 4 जनवरी की दोपहर वह जयपुर से लौट आया और फिर अमृतसर निकल गया। 5 जनवरी को पत्नी के दोस्त की हत्या करने के लिए वह दिल्ली आ रहा था। लेकिन पुलिस ने उसे धर बडचा और उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया। आगे की जांच की जी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *